Online Lagan Bihar ऑनलाइन भुगतान करे 2024 @ bhulagan.bihar.gov.in

भू लगान यानि भूमि कर होता है बिहार में, राज्य सरकार द्वारा कृषि भूमि पर भूमि कर लगाया जाता है। भू लगान के द्वारा जुटाए गए कर का उपयोग राज्य में विभिन्न विकास कार्यों और सेवाओं के लिए किया जाता है।

भू लगान का मूल्यांकन विभिन्न कृषि पैरामीटर को ध्यान में रखकर किया जाता है, जैसे कि उगाए जाने वाले फसलों का प्रकार, मिट्टी की गुणवत्ता, और अन्य इसके लिए सिंचाई वाली और बिना सिंचाई वाली ज़मीन के लिए भी भू लगान की दरें अलग हो सकती हैं।

भूमि के मालिकों को चाहिए कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर इस कर को सरकार को चुकाएं आप चाहे तो भू लगान का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते है अन्य भूमि रिकॉर्ड के लिए भूलेख बिहार पोर्टल पर जाये।

विषयOnlineBhumi Lagan Bihar
पोर्टलBhu Lagan Bihar
(Land Record Bihar)
अधिकृत
वेबसाइट
bhulagan.bihar.gov.in

Bhu Lagan Bihar भुगतान करे

बिहार में जमीन पर लगाये जाने वाले कर का भुगतान करने के लिये भू लगान बिहार पोर्टल पर जाये भुगतान करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करे बटन पर क्लिक करे।

Online Lagan Bihar

ऑनलाइन लगान भुगतान करने के लिये अपने जिले का नाम, अंचल का नाम चुने और आगे बढे बटन पर क्लिक करे बादमे हल्का, मौजा चुनकर भाग वर्तमान, पुष्टसंख्या वर्तमान और सुरक्षा कोड दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करे चुनी हुई जानकारी के हिसाब से आपके सामने रैयत का नाम और खाता संख्या आ जायेगी उसके सामने दिये गये देखे बटन पर क्लिक करे।

  • भाग वर्तमान और पृष्ठ भाग वर्तमान जानने के लिये जमाबंदी पंजी देखे लिंक पर क्लिक करे।
Bihar Bhu Lagan

आखिर में आपके सामने पंजी २ का विवरण आ जायेगा इसमें आपको भू लगान का राशि और अन्य जानकारी मिल जायेगी यहा पर Remitter Name, Mobile Number, Address दर्ज करना है उसके बाद Consent टिक मार्क करके ऑनलाइन भुगतान करे बटन पर क्लिक करे।

Bihar Bhumi Lagan
Bhu Lagan Rasid

Important Links

भू नक्शा बिहार देखेरजिस्टर २ बिहार देखे
दाखिल खारिज स्टेटस चेकजमाबंदी पंजी देखे
दाखिल खारिज (Mutation) आवेदन

Leave a Comment

error: Content is protected !!