Jamabandi Bihar (जमाबंदी पंजी) Online देखे

इस लेख में हम जानेंगे की Jamabandi Bihar यानि जमाबंदी पंजी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया इसके अलावा आप अपना खाता, दाखिल खारिज और अन्य लैंड रिकार्ड्स Biharbhumi पोर्टल पर देखे सकते है।

विषयJamabandi Panji (जमाबंदी पंजी)
पोर्टलBihar Bhumi (Land Record Bihar)
अधिकृत
वेबसाइट
biharbhumi.bihar.gov.in

जमाबंदी पंजी देखने की प्रक्रिया

जमाबंदी पंजी पेज पर आने के बाद सबसे पहले अपना जिला, अंचल चुने और Proceed बटन पर क्लिक करे बादमे मौजा चुनकर जमाबंदी पंजी खोजने के लिये निचे दिये गए विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुने।

  • भाग वर्तमान/पुष्ट संख्या वर्तमान
  • रैयत के नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर से खोजे
  • खाता नंबर से खोजे
  • जमाबंदी संख्या से खोजे
  • समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार खोजे

उपर दिये गये विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुने हम यहा रैयत के नाम खोजे यह विकल्प चुने रहे है बादमे Captcha Code डालकर Search बटन पर क्लिक करे।

Jamabandi Bihar

आपने दी जानकारी के अनुसार आपके स्क्रीनपर जमाबंदी पंजी की सूचि आ जायेगी इसमें जमाबंदी के सामने वाले देखे आइकॉन क्लिक करे।

आखिर में आपके सामने Bihar Bhumi Jamabandi की जमाबंदी पंजी प्रति आ जायेगी इसमें आपको अंतिम लगान का विवरण दाखिल ख़ारिज का विवरण यह सब जानकारी मिल जायेगी।

Jamabandi Panji

Important Links

दाखिल खारिज (Mutation) आवेदनभू नक्शा बिहार देखे
रजिस्टर २ बिहार देखेदाखिल खारिज स्टेटस चेक
बिहार ऑनलाइन लगान भुगतान

Leave a Comment

error: Content is protected !!