बिहार दाखिल खारिज Online Mutation Bihar आवेदन करे

इस लेख में हम जानेंगे की Dakhil खारिज यानि ऑनलाइन बिहार म्युटेशन के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया और दाखिल खारिज क्या होता है ये भी जानेंगे दाखिल खारिज का मतलब लैंड रिकॉर्ड में भूमि मालिक का नाम अपडेट करना होता है जब भी जमीन खरेदी या बेचीं जाती है तब जमीन के मालिक का नाम बदलने के लिये दाखिल खारिज करते है।

इसके अलावा आप अपना खाता, जमाबंदी पंजी और अन्य लैंड रिकार्ड्स भी भूलेख बिहार पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

विषयदाखिल खारिज (Mutation)
पोर्टलBihar Bhumi
अधिकृत
वेबसाइट
biharbhumi.bihar.gov.in

दाखिल खारिज (Mutation) करने की प्रक्रिया

दाखिल खारिज के लिये आवेदन करने के लिये आपको बिहार भूमि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना है अगर आप नये यूजर है तो रजिस्ट्रेशन कर और पुराने यूजर हो तो लॉगिन करे।

Dakhil Kharij Registration

रजिस्टर करने के लिए Personal Details, Address Details और Captcha कोड दर्ज करे और Register Now बटन पर क्लिक करे लॉगिन करने के लिए Citizen विकल्प चुने, मोबाइल नंबर दर्ज और Captcha दर्ज करके Sign In बटन पर क्लिक करे बादमे मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके लॉगिन करले।

Mutation Login

लॉगिन करने के बाद आपके सामने कई प्रकार की सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगी उनमे से आपको ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करे इस सर्विस को चुनना है।

Online Dakhil Kharij

ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करने के लिये अपना जिला और अंचल चुने बादमे नया दाखिल खारिज आवेदन करे बटन पर क्लिक करे।

Mutation Application Bihar

दाखिल ख़ारिज का आवेदन खुलने के बाद आपके निचे दी गई जानकारी दर्ज करनी है।

  • Applicant Details
  • Document Details
  • Buyer Details
  • Seller Details
  • Plot Details
  • Document Upload

उपर दी गई जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करे इसके बाद आप चाहे तो अपने दाखिल खारिज के आवेदन की स्थिति भी चेक कर पायेंगे।

Bihar Dakhil Kharij

दाखिल खारिज Status चेक करे

अगर आपने दाखिल खारिज के लिये आवेदन किया है तो आप बिहार भूमि पोर्टल पर जाके दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देख सकते है उसके लिये दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखे सर्विस को चुने।

Online Mutation Status

दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखे पेज पर आने के बाद सबसे पहले जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष चुने और Proceed बटन पर क्लिक करे उसके बाद खोजने के लिए निचे दिये गये विकल्पों में से कोई एक विकल्प चुने हम यह प्लाट नंबर से खोजे यह विकल्प चुन रहे है बादमे सुरक्षा कोड डालकर Search बटन क्लिक करे।

bihar bhumi dakhil kharij status

आखिर में आपके सामने आपके दाखिल ख़ारिज के आवेदन की स्थिति आ जायेगी इसमें आपको पता चलेगा आपका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं।


Important Links

दाखिल खारिज स्टेटस चेकजमाबंदी पंजी देखे
भू नक्शा बिहार देखेरजिस्टर २ बिहार देखे
बिहार ऑनलाइन लगान भुगतान

Leave a Comment

error: Content is protected !!